Sonu Sood becomes emotional after sharing her sister's photo
बॉलीवुड के अभिनेता Sonu Sood आजकल किसी देवता मसीहा भगवान से कम नहीं माने जा रहे हैं. फिल्मों में यह भले ही सोनू सूद एक विलेन के रूप में नजर आते हैं लेकिन यह असल जिंदगी में लाखों करोड़ों लोगों को मदद करते हुए एक रियल हीरो की तरह माने जा रहे हैं.
Sonu Sood जितना चेहरे से भोले लगते हैं उतने ही दिल से महान और भले इंसान भी हैं उनकी महानता की चर्चा पूरे देश में हो रही है दृष्टि में आज तक कभी किसी ने इतनी दुआएं नहीं ली जितनी सोनू सूद ने चंद दिनों में ले ली है.
दरअसल अभी हर न्यूज़ चैनल और मीडिया इन की हर हरकत पर पूरी नजर लगाए हुए हैं. इनसे जुड़ी कई खबरें देश वासियों तक पहुंचा रहे हैं ऐसी ही एक खबर को मीडिया ने वायरल किया है जिसमें सोनू सूद ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर बहन को जन्मदिन की बधाई दी है. इतना ही नहीं उन्होंने बहन के साथ बचपन की एक फोटो भी शेयर की है वह बहन को अपनी गोद में लिए नजर आ रहे हैं. बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनू सूद ने बहन को दी बधाई
इस तस्वीर में सोनू की बहन ने यह लोग फ्रॉक पहनी हुई है वहीं सोनू रेड वाइट टी शर्ट और पैंट पहने हैं इसके अलावा लेटेस्ट तस्वीर भी शेयर की है जिसमें अपनी बहन की फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. लिखते हुए कहते हैं, कि “मुझे याद है जिस दिन तुम ने जन्म लिया 2 अक्टूबर सुबह 5:00 बजे एक पॉपुलर अखबार के फ्रंट पेज पर गांधी जी की तस्वीरें थी,
वह हमारे दरवाजे पर था. रामू भाई ने बताया कि मेरी बहन आई है हम दरवाजे पर खड़े रहे जब पापा आए तो हमें स्कूटर पर सिविल हॉस्पिटल लेकर गए. तब मम्मी भी ऑपरेशन थिएटर में थी और हमने छोटी बहन मालविका को अपनी गोद में सोते हुए देखा समय कितना जल्दी बीत जाता है हमेशा खुश रहो मेरी छोटी बहन खूब सारा प्यार मेरी तरफ से तुम्हे हमेशा वह सारी खुशियां मिले जिसकी तुम हकदार हो”.
दरअसल कोरोना काल में सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद करके बहुत ही नाम कमा लिया है इस बीच एक फूड स्टॉल वाले ने उनके नाम पर अपनी दुकान का नाम रखा है जिस पर एक्टरनी मजेदार रिएक्शन दिया है दरअसल हैदराबाद की एक फूड स्टॉल वाले ने अपनी दुकान को चाइनीस नाम हटाकर इसे सोनू सूद के नाम पर कर लिया |
एक ट्विटर यूजर ने लिखा मिलिए हैदराबाद बेगमपेट के मिस्टर अनिल कुमार से उन्होंने चाइनीस नाम हटाकर सोनू सूद का नाम लिखा उन्होंने कहा कि “मैंने कभी नहीं भगवान को देखा लेकिन एक असली भगवान को देखा है सोनू सूद, इस पर सोनू ने जवाब दिया क्या मुझे यह ट्रीट मिलेगी.
हाथ से खाना खाने से होंगे कई फायदे
नितीश कुमार का लालू यादव पर चुनावी हमला 9 -9 बच्चे पैदा करने वाला बताया-Bihar…
हाल ही में गवर्मेन्ट एजेंसी UIDAI ने PVC Aadhar Card की सुविधा दी है। कैसे…
Micromax IN Series - माइक्रोमैक्स बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च…
Kareena Kapoor Saif Ali Khan- बॉलीवुड़ की इस चमचमाती दुनियां में सब कुछ संभव लगता…
Narco Test Kya Hai? Kaise Kiya Jata Hai आए जानते है नार्को टेस्ट जिसमे अपराधी…
Delhi University first cut off 2020 जारी: कॉलेजों ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की,…
View Comments