Kareena reached Saifs wedding at the age of 12 said this
Kareena Kapoor Saif Ali Khan- बॉलीवुड़ की इस चमचमाती दुनियां में सब कुछ संभव लगता है। एक तरफ जहां सामान्य लोगों के लिए शादी जन्म जन्मांतर का रिश्ता है तो वहीं बॉलीवुड़ के लोगो के लिए ये एक खिलवाड़ बन चुकी है।
कब कौन किससें ब्याह रचा ले कुछ पता नहीं चल सकता । क्या कभी करीना कपूर ने सोचा था कि वो जिस आदमी की शादी में जाकर उन्हें शादी की बधाई दे रही है एक समय बाद वो उनकी ही पत्नी होंगी। जी हां हम बात कर रहे है सैफ अली खान की ।
आपकों बता दें कि सैफ अली खान ने साल 1992 में पहली शादी अमृता सिंह के साथ रचाई थी, उस समय करीना कपूर 12 साल की थी। करीना कपूर और सैफ अली खान की स्टोरी बहुत ही रोमांचक है, दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं पर यह प्यार और शादी इतनी आसान नहीं थी, इसमें बहुत सारे ट्विस्ट थे जो कि आज हम आपको बताएंगे।
आपकों बता दें कि सैफ अली खान पहले से ही शादीशुदा थे। जब सैफ अली खान और अमृता सिंह शादी के बंधन में बंधे थे तब करीना कपूर एक छोटी बच्ची थी, और उस समय करीना ने सैफ अली खान को यह कहकर बधाई दी थी मुबारक हो अंकल, उस समय इन दोनों को ही नहीं पता था कि आने वाला समय उनके लिए क्या लेकर आने वाला है,
अमृता और सैफ का रिश्ता कई सालों तक चला और दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन उम्र भर के इस रिश्तें में एक पड़ाव ऐसा आया जब दोनों को एक दूसरे का साथ छोड़ना पड़ा । साल 2004 में इन दोनों का तलाक हो गया।
सैफ और अमृता के रिश्तें के टूटने तक करीना भी फिल्मों में अपना डेब्यू कर चुकी थी और एक सफल एक्ट्रेस बन चुकी थी ,ऐसी बीच सैफ अली खान और करीना के बीच प्यार पनपने लगा और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला ले लिया, सैफ करीना आज अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं |
सैफ और करीना का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम तैमूर है और बहुत जल्द सैफ चौथी बार पिता का बनने की खुशी को फील करेंगे।
बहन की तस्वीर शेयर कर, सोनू सूद हुए भावुक
नितीश कुमार का लालू यादव पर चुनावी हमला 9 -9 बच्चे पैदा करने वाला बताया-Bihar…
हाल ही में गवर्मेन्ट एजेंसी UIDAI ने PVC Aadhar Card की सुविधा दी है। कैसे…
Micromax IN Series - माइक्रोमैक्स बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च…
बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद आजकल किसी देवता मसीहा भगवान से कम…
Narco Test Kya Hai? Kaise Kiya Jata Hai आए जानते है नार्को टेस्ट जिसमे अपराधी…
Delhi University first cut off 2020 जारी: कॉलेजों ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की,…
Leave a Comment