Jasleen Kaur Case: Sarvjeet Singh Bedi को कोर्ट ने निर्दोष करार दिया
आज से 4 साल पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल पर हुई थी साल था 2015 जगह थी देश की राजधानी Delhi का तिलक नगर वायरल तस्वीर एक लड़के की थी नाम था Sarvjeet Singh
Delhi University में पढने वाली Jasleen Kaur ने Sarvjeet की फोट सोशल मीडिया पर डाली थी Jasleen Kaur ने Sarvjeet पर यौन शोषण का आरोप लगया था बाइक पर बैठे Sarvjeet की तस्वीर डाल कर Jasleen ने लिखा था
(तिलक नगर में इस आदमी ने मेरे ऊपर बड़ी ही अश्लील टिपणी की इसके अलवा जसलीन ने ये भे बतया था की सर्वजीत ने उन्हें धम्की भी दी थी कहा था जो कर सकती है कर ले सिकायत कर के दिखा फिर देखना क्या करता हु मैं )
इस पोस्ट के बाद बहुत बवाल मचा सोशल मीडिया पर हर कोई Sarvjeet के खिलाफ लिखने लगा उसे Delhi का दरिंदा और criminal बुलाये जाने लगा Jasleen Kaur को एक बहादुर युवा महिला के रूप में बधाई देने के लिए मशहूर हस्तियां और राजनेता भी शामिल हुए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी जसलीन की सराहना की थी।
और कुछ दिनों में Delhi पुलिस ने Sarvjeet के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया , इस वजह से Sarvjeet की नोकरी चली गयी criminal रिकॉर्ड होने की वजह से उसे कही ढंग से नोकरी नही मिली 4 साल तक कोर्ट में केस चलता रहा Sarvjeet की पेशी होती रही लेकिन हैरान करने वाली बात ये है किसी भी सुनवाई के लिए Jasleen Kaur कोर्ट नही पहुची उसके घर वाले ये कहते रहे की वो हररस्मेंट की घटना के बाद Jasleen Kaur Canada चली गयी है|
Sarvjeet पर आरोप लगे थे अगस्त 2015 में और अब अक्टूबर 2019 चल रहा है इस केस को चार साल बीत जाने के बाद अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है फैसला Sarvjeet के पक्ष में आया है दिल्ली की अदालत ने Sarvjeet को निर्दोष करार दिया है सर्वजीत ने खुद फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी
उसने लिखा की फैसला आ गया है है मैं निर्दोष हु मैं वाहे गुरू जी को धन्यवाद देना चाहता हु उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और आप सभी को भी मैं धन्यवाद कहना चाहता हु आपके सपोर्ट के लिए मेरे दोस्तों और सुभ चिंतको ने इसे मुमकिन किया है सबसे जादा तो मेरे माँ ने जो हमेशा मेरे साथ पिलर की तरह खड़ी रही उनके विशवास की वजह से मैं हर दिन हिम्मत से काम लेता था
ये भी पढ़े
नितीश कुमार का लालू यादव पर चुनावी हमला 9 -9 बच्चे पैदा करने वाला बताया-Bihar…
हाल ही में गवर्मेन्ट एजेंसी UIDAI ने PVC Aadhar Card की सुविधा दी है। कैसे…
Micromax IN Series - माइक्रोमैक्स बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च…
Kareena Kapoor Saif Ali Khan- बॉलीवुड़ की इस चमचमाती दुनियां में सब कुछ संभव लगता…
बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद आजकल किसी देवता मसीहा भगवान से कम…
Narco Test Kya Hai? Kaise Kiya Jata Hai आए जानते है नार्को टेस्ट जिसमे अपराधी…
Leave a Comment